फिल्म 'लाइगर' (Liger) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही छाया हुआ है. गुरुवार को मुंबई में हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में जहां स्टार्स ने खूब धमाल मचाया वहीं, हर किसी का ध्यान खींचा विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के सिंपल लुक और चप्पलों ने.
अपनी ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बिल्कुल सिंपल लुक में और घर की चप्पलों में नजर आए. इवेंट में स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी देवरकोंडा के चप्पल से लेकर उनकी टी-शर्ट तक की खूब तारीफ की.
वहीं इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अनन्या पांडे (Ananya) फ्रंट ओपन रिवीलिंग ड्रेस में पहुंची थी. जिस पर हर किसी की निगाहें टिक गईं. इवेंट में फिल्म के निर्माता करण जौहर ने अनन्या पांडे के साथ स्टेज पर जमकर मस्ती की.
'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह ने दोनों सितारों के साथ शानदार वक्त बिताया. रणवीर स्टेज पर विजय देवरकोंडा के साथ जमकर धमाल मचाते दिखे. इस दौरान विजय देवरकोंडा शांत नजर आए.
फिल्म 'लाइगर' एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं और करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जो कि हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Nayanthara-Vignesh Shivan की शादी की डॉक्यूमेंट्री Netflix पर होगी रिलीज, सामने आईं रोमांटिक तस्वीरें