एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फैन-फॉलोविंग जबरदस्त है. वहीं अब एक्टर ने इस काम से अपने फैंस का दिल जीत लिया है. बीते रविवार को एक्टर ने अपने खास बॉडीगार्ड का बर्थडे अपनी वैनिटी वैन में सेलिब्रेट किया. उनके लिए केक भी काटा. इस काम के लिए फैंस, एक्टर की तारीफ कर रहे हैं.
वहीं अब विजय के कुछ फैन अकाउंट्स से कई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें कैप्शन दिया गया है- सच्चे दिल वाला इंसान, अपने बॉडीगॉर्ड का बर्थडे मनाते हुए. वहीं एक फैन ने लिखा- हमारा राउडी सच में स्वीटहार्ट है.
विजय जल्द ही अपने तेलुगु रोमांटिक ड्रामा 'कुशी' के सेट पर वापसी करने वाले है, जिसमें उनेक साथ सामंथा भी नजर आएंगी. इस प्रोजेक्ट पर अभी शूटिंग बाकी है. इससे पहले दोनों स्टार्स नाग अश्विन की 'महानती' में साथ काम कर चुके हैं.
ये भी देखें: Drishyam 2 Collection Day 10: फिल्म 'Gangubai Kathiawadi' को पीछे कर सकती है 'Drishyam 2'