एक्टर विजय देवरकोंडा की टीम ने उन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो एक्टर और उनकी हाल ही में आई फिल्म 'फैमिली स्टार' के बारे में फेक और निगेटिव प्रोपेगेंडा कर रहे थे.
विजय के मैनेजर और उनके फैंस क्लब के अध्यक्ष ने हैदराबाद के माधापुर में साइबराबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. जिसकी फोटो फिल्म मेकर्स ने एक्स पर शेयर की है.
दावा किया गया है कि सोशल मीडिया पर फेक आईडी से की जा रही ट्रोलिंग और निगेटिव प्रोपेगेंडा ने 'फैमिली स्टार' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को प्रभावित किया है.
फिल्म के मेकर्स ने अपने ट्वीट में लिखा, 'साइबर क्राइम ने एक कंप्लेंट फाइल किया है. यह कंप्लेट उन लोगों के खिलाफ फाइल की गई है जो एक सोची समझी साजिश के तहत विजय को टारगेट कर रहे हैं और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने भी इसपर एक्शन लेते हुए इन फेक आईडी के यूजर्स को ट्रैक करना शुरू कर दिया है.'
वहीं फिल्म की बात करें तो 'द फैमिली स्टार' में पहली बार विजय गोवर्धन नाम के एक मिडिल क्लास लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं, जो अपनी फैमिली से बहुत प्यार करता है. वहीं उसपर अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारियां होती हैं. वहीं मृणाल उनकी लवर की भूमिका में हैं.
ये भी देखें: Akshay Kumar टॉलीवुड इंडस्ट्री में करने वाले हैं एंट्री, फिल्म Kannappa में आएंगे नजर