साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा आज यानी 9 मई को अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. आज के इस खास मौके एक्टर ने अपने फैंस को बेहद खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी नई अपकमिंग फिल्म 'SVC 59' का अनाउंसमेंट खून से लथपथ पोस्टर के साथ कर दिया है. फिल्म में ग्रामीण भारत की झलक दिखाई जाने वाली है. इस पैन इंडिया फिल्म का डायरेक्शन रवि किरण कोला करने वाले हैं.
डायरेक्टर ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'उनके हाथों पर खून उनकी मौत का नहीं, बल्कि उनके अपने पुनर्जन्म का है.' शेयर किए गए पोस्टर में विजय का हाथ दिख रहा है, जिसमें उन्होंने खून से लथपथ हाथ से खंजर पकड़ा हुआ है. इस पोस्टर पर लिखा है- 'खंजर में.. खून मेरा.. जंग मेरे ही साथ.'
फिल्म के इस पोस्टर को देखकर फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर है. वह पोस्टर को खूब पसंद और शेयर भी कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म के दूसरे कास्ट्स का खुलासा अब ततक नहीं किया गया है. इस फिल्म को श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बानर तले बनाई जा रही है.
विजय वर्तमान में गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित वीडी 12 की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें श्रीलीला भी हैं. लीड एक्टर के तौर पर उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म पेल्ली चूपुलू में मिला. ये फिल्म 2016 में आई थी. ये तरुण भास्कर धास्यम के निर्देशन में बनी थी. निर्देशक के तौर पर तरुण की ये पहली फिल्म थी.
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दो अवॉर्ड मिले थे. इसे बेस्ट तेलुगु फिल्म और बेस्ट डायलॉग का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा इसे फिल्मफेयर का बेस्ट फिल्म अवॉर्ड भी मिला.
ये भी देखिए: 'Baazigar' से Kajol को बाहर निकालना चाहते थें Nadeem–Shravan, फिल्म के निर्देशक ने किया खुलासा