साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म 'VD 14' की घोषणा कर दी है. फिल्म का डायरेक्शन राहुल सांकृत्यन ने किया है. 'VD 14' एक्टर के करियर की 14वीं फिल्म है. इससे पहले बर्थडे पर उन्होंने अपनी एक और फिल्म 'SVC 59' का अनाउंसमेंट किया था.
विजय ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'द लीजेंड ऑफ द कर्स्ड लैंड.' फिल्म के पोस्टर को देख ऐसा लग रहा है कि, ये एक ऐतिहासिक कहानी पर आधारित फिल्म हो सकती है. फिल्म को ऐतिहासिक फिल्म को रायलसीमा क्षेत्र में सेट एक गहन ड्रामा फिल्म कहा जा रहा है. रिपोर्ट में खबर ये भी आ रही है कि फिल्म रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ सकती है.
विजय फिलहाल में गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित वीडी 12 की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें श्रीलीला भी हैं. लीड एक्टर के तौर पर उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म पेल्ली चूपुलू में मिला. ये फिल्म 2016 में आई थी. ये तरुण भास्कर धास्यम के निर्देशन में बनी थी. निर्देशक के तौर पर तरुण की ये पहली फिल्म थी.
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दो अवॉर्ड मिले थे. इसे बेस्ट तेलुगु फिल्म और बेस्ट डायलॉग का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा इसे फिल्मफेयर का बेस्ट फिल्म अवॉर्ड भी मिला.
ये भी देखिए: Cannes 2024: फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी भी होंगी शामिल