विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की इस साल रिलीज हुई फिल्म 'लाइगर' (Liger)बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. इसी दुःख को बयां करते हुए एक्टर काफी भावुक हो गए. विजय South Indian International Movie Awards के फंक्शन में पहुंचे थे. मंच पर खड़े विजय ने कहा, 'हम सभी के अच्छे दिन होते है और कभी हम सभी के अच्छे दिन नहीं होते है. लेकिन हम सभी कैसा महसूस करते हैं.
वास्तव में मैं चाहता था कि आज यहां ये अवार्ड लेने न आऊं, लेकिन मैं यहां आया हूं. मैं आप सब से वादा करता हूं कि आप सब के लिए काम करूंगा और आप सबका मनोरंजन करूंगा'.
इस बात को शेयर करते हुए विजय का गला भर आया उनके आंखों में आंसू थे. बता दें, 'लाइगर' के फ्लॉप होने से और दर्शकों के निराशजनक रिस्पांस की वजह से विजय ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है. 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'लाइगर' 25 अगस्त को रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 19 करोड़ तक सिमित रह गया.
ये भी देखें : Sidharth Malhotra और Kiara Advani अश्विनी यार्डी के बर्थडे पर नजर आए साथ, वायरल हुईं तस्वीरें वीडियो
पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनन्या पांडेय, विजय देवरकोंडा, राम्या कृष्णन मुख्य भूमिका में थे. बात करें वर्क फ्रंट की तो विजय अपकमिंग फिल्म 'कुश' में नजर आएंगे इस फिल्म में एक्टर समांथा रुथ प्रभु के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म इसी साल 23 दिसंबर को रिलीज होगी.