निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के साथ बड़े बजट की पैन-इंडिया फिल्म 'लाइगर' की असफलता से साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) बेहद निराश हुए थें. फिल्म की भारी असफलता अभिनेता के करियर के लिए एक तगड़ा झटका थी.
इन दिनों विजय अपनी अपकमिंग फिल्म 'फैमिली स्टार' के प्रमोशन में बिजी हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, विजय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरे रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है. मैं रिलीज से पहले और रिलीज के बाद भी वैसा ही हूं. फर्क सिर्फ इतना है कि मैंने अपनी अगली तीन फिल्मों के रिलीज से पहले फिल्मों के नतीजों पर बात नहीं करूंगा, और यही मेरे लिए सजा है.'
दरअसल 'लाइगर' की रिलीज से पहले, विजय ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह फिल्म के 200 करोड़ रुपये पार करने के बाद ही बॉक्स ऑफिस नंबर गिनना शुरू करेंगे. हालांकि, फिल्म भारत में बमुश्किल 48.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही और ग्लोबल लेवल पर इसका परफॉरमेंस लगभग 60 करोड़ रुपये के साथ खत्म हुआ. '
फैमिली स्टार' में अपने किरदार को लेकर विजय बेहद पॉजिटिव महसूस कर रहे हैं. ये फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Bhumi Pednekar को पसंद नहीं 'महिला प्रधान फिल्म' जैसे शब्द, कहा - ऐसे शब्द मन में चिढ़न पैदा करते हैं.