Vijay Deverakonda ने अश्लील खबर फैलाने वालों के खिलाफ FIR कराई दर्ज, हैदराबाद पुलिस ने एक को किया अरेस्ट

Updated : Dec 13, 2023 21:02
|
Editorji News Desk

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपने खिलाफ अश्लील और गलत सूचना फैलाने वाले एक यूट्यूब चैनल सिनेपोलिस के खिलाफ एक्शन लिया है, उन्होंने इसे लेकर हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कारवाई करते हुए अनंतपुर के वेंकट किरण को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

यूट्यूब चैनल सिनेपोलिस ने विजय और उनके साथ काम करने वाली महिला एक्ट्रेस को लेकर अश्लील खबर फैलाने वाला एक वीडियो डाला था. वीडियो पोस्ट करने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की. हालांकि चैनल से वीडियो डिलीट करने के बाद गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को पुलिस ने चेतावनी देखर छोड़ दिया. 

विजय की टीम ने मीडिया को बताया कि, 'कुछ दिन पहले इस व्यक्ति ने विजय और एक एक्ट्रेस से संबंधित अश्लील खबरें फैलाईं. अपमानजनक समाचार की ओर ध्यान दिलाए जाने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने इसमें शामिल व्यक्ति का पता लगा लिया. इसके बाद काउंसलिंग और वीडियो डिलीट करने के बाद उसे जाने दिया.'

विजय की टीम ने यह भी बताया कि हैदराबाद में केस संख्या 2590/2023 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई थी और शिकायत दर्ज करने के कुछ घंटों के भीतर व्यक्ति को गिरफ्तार कर शहर लाया गया था. भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उपाय किए जा रहे हैं. विजय को इन अफवाहों की आदद हो गई है लेकिन कभी-कभी लोग सीमा लांघ जाते हैं.निर्देशक गौतम तिन्नानुरी के साथ भी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. 

बात व्रक फ्रंट की करें तो विजय फिलहाल अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में काफी बिजी हैं. उन्हें आखिरी बार सामंथा रुथ प्रभु के साथ 'कुशी' में देखा गया था. फिलहाल एक्टर निर्देशक परसुराम पेटला और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ 'फैमिली स्टार' की शूटिंग कर रहे हैं.यह फिल्म अगले साल यानी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा विजय  निर्देशक गौतम तिन्नानुरी के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं.अफवाह ये भी है कि इस प्रोजेक्ट में श्रीलीला की जगह रश्मिका मंदाना ने ले ली है.

ये भी देखिए: 'KWK 8': Aditya Roy Kapur ने Ananya Panday संग रिश्ते पर ये क्या बोल गए? Karan Johar ने ली चुटकी

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब