विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी आने वाली फिल्म 'कुशी' (Kushi) के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले, एक्टर ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपनी फिल्म की को-एक्टर सामंथा रुथ प्रभु को जोके सुनाने में लगे हुए हैं.
वीडियो में विजय, सामंथा को आधी रात में वीडियो कॉल करते हैं और कहते हैं कि वह सामंथा को मिस कर रहे हैं. जिसके बाद वह सामंथा के नॉक-नॉक जोके शेयर करते हैं. हालांकि सामंथा, विजय को याद दिलाती हैं कि लॉस एंजिल्स में रात के 1.30 बजे हैं और वह अपने कमरे में लॉक हैं. लेकिन फिर वह उन्हें जोके शेयर करने की इजाजत दे देती हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही हर तरफ से लाइक्स और कमेंट्स आने लगे. जहां एक फैन ने लिखा, 'आप दोनों कितने प्यारे हैं', वहीं दूसरे ने लिखा, 'हे विजय, 'कुशी' का इंतजार कर रहे हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'जरूर रश्मिका कोने में बैठकर रो रही होगी.'
शिव निर्वाण द्वारा निर्देशित, 'कुशी' में सचिन खेडेकर, राहुल रामकृष्ण, मुरली शर्मा और वेनेला किशोर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 सितंबर, 2023 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी देखें : Janhvi Kapoor ने पहले सीरियस रिलेशनशिप के बारें में खुलकर की बात, रिश्ते के खिलाफ थे पेरेंट्स