Koffee with Karan 7 episode 2 teaser : करण जौहर (Karan Johar ) ने मंगलवार को अपने चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) के आगामी एपिसोड का प्रोमो फैंस के साथ शेयर किया. जिसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor ) मेहमान के तौर पर नजर आएंगी. प्रोमो वीडियो में, करण सारा से पूछते हैं कि उनका नया क्रश कौन है और वो किसे डेट करना चाहेंगी तो सारा ने मजेदार अंदाज में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का नाम लिया.
प्रोमो रिलीज होने के तुरंत बाद, विजय देवरकोंडा ने 'सिम्बा' एक्ट्रेस के बयान पर रिएक्ट किया. उन्होंने शो का प्रोमो वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, 'मुझे पसंद आया कि, कैसे तुमने 'देवरकोंडा' कहा. सबसे क्यूट है. जान्हवी और सारा को मैं अपना बिग हग और प्यार भेज रहा हूं.' उन्होंने अपने पोस्ट में सारा और जाह्नवी कपूर दोनों को टैग किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा जल्द ही अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगे. पुरी जगन्नाथ डायरेक्शन और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वहीं, सारा अली खान आखिरी बार फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आई थीं. जल्द ही वो लक्ष्मण उटेकर की अनाम फिल्म में विक्की कौशल संग नजर आएंगी.
'कॉफी विद करण 7' का प्रीमियर डिज्नी+हॉटस्टार पर 7 जुलाई को हुआ. पहले एपिसोड में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के स्टार्स रणवीर सिंह और आलिया भट्ट शो में बतौर गेस्ट नजर आए थे.
ये भी देखें : Arjun Kapoor in Naagin 6: तेजस्वी संग रोमांस करते दिखे अर्जुन, 'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन में बिजी