Vijay Deverakonda on Rashmika Mandanna's deepfake video: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. एक्ट्रेल के डीपफेक वीडियो पर अब एक्टर और उनके रयूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा का भी रिएक्शन सामने आया है.
विजय देवरकोंडा ने अपनी इंस्टास्टोरी पर रश्मिका मंदाना के इस वीडियो पर सरकार के एक्शन से जुड़ी खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'भविष्य के लिए बेहद जरूरी कदम. ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही ऐसी घटनाओं को तुरंत रोकने और अपराधियों को सजा देने के लिए जल्दी ही काबिल साइबर विंग भी बननी चाहिए.'
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने रश्मिका को सपोर्ट करते हुए जल्द ही दोषियों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की मांग की थी. उनके अलावा कई और सेलेब्स और फैंस ने भी रश्मिका का सपोर्ट किया था.
दरअसल इन दिनों रश्मिका मंदाना का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे AI के डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला लिफ्ट के अंदर आती है जिसका चेहरा बिल्कुल रश्मिका जैसा दिखाई दे रहा है. फेक वीडियो वायरल होने के बाद कई सेलेब्स रश्मिका के सपोर्ट में सामने आए हैं.
ये भी देखें : Elvish Yadav सांप के जहर मामले में पुलिस की पूछताछ के बाद हुए बीमार, फैंस से की ये गुजारिश