Vijay Deverakonda Recovers From back Injury: दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda)ने फिल्म 'लाइगर' फिल्म में बॉक्सर की भूमिका निभाई थी. जिसके लिए विजय को टफ ट्रेनिंग और जबरदस्त एक्सरसाइज करनी पड़ी थी. कथित तौर पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई थी. अब 8 महीने बाद विजय पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.
एक्टर हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने अपने इस चोट को लेकर अपडेट दिया है. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'आठ महीने के बाद पीठ लगभग ठीक हो गई है. जानवर अब बाहर आने के लिए तैयार है. लंबे समय तक उसे पिंजरे में रखा गया है. कड़ी मेहनत करो और हर किसी को प्यार करो. '
विजय की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनकी पोस्ट से फैंस ने राहत की सांस ली है कि वो अब पूरी तरह ठीक हैं. इससे पहले एक इवेंट में अपनी फिल्म 'लाइगर' के फ्लॉप होने पर विजय ने कहा कि, 'जब कभी कहीं भी मैं जाता हूं तो लोग कहने लगते हैं कि अन्ना आपको कमबैक करना है. मैं बताना चाहता हूं कि मैं कहीं नहीं गया हूं.'
बता दें पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लाइगर' काफी प्रमोशन के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी थीं.
इन दिनों विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म 'जन गण मन' की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस फिल्म का निर्देशन भी पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि यह अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. इसके अलावा वह सामंथा रुथ प्रभु के साथ 'कुशी' में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Freddy के लिए Kartik Aaryan ने बढ़ाया 14 किलो वजन, ट्रेनर ने कहा-एक्टर ने किया शानदार काम