फिल्म 'लाइगर' (Liger) महज सात दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म ने न सिर्फ दुनिया भर के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रखी है बल्कि स्टार्स के पेरेंट्स भी फिल्म को लेकर काफी एक्ससाइटेड हैं. फिल्म की सफलता के लिए विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की मां ने घर में पूजा की जिसमें अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी शामिल हुईं.
अनन्या ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पूजा की कुछ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा,'ब्लेस्सिंग्स फ्रॉम विजय अम्मा'. तस्वीरों में देखा जा सकता है विजय और अनन्या लाल रंग का स्टाल ओढ़े नजर आ रहें है वहीं दूसरी तरफ विजय की अम्मा दोनों के हाथों में कलावा बांध रहीं हैं.
लाइगर' से जहां विजय देवरकोंडा बॉलीवुड फिल्मों में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं, तो वहीं अनन्या भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं.
यह भी देखें: Disha Patani की क्रिप्टिक् पोस्ट ने किया फैंस को हैरान, 'बी ओके' सॉन्ग का लिरिक्स किया शेयर