एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी फिल्म 'लाइगर' (Liger) के प्रमोशन में लगे हैं. इस बीच उन्होंने PTI को दिए गए एक इंटरव्यू अपने न्यूड पोस्टर के बारे में बात की.
उन्होंने कहा कि 'मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि इस पोस्टर से हंगामा होता है या नहीं और ये न्यूड पोस्टर का आइडिया मेरा था'
यह जवाब उन्होंने तब दिया, जब उनसे ये सवाल किया गया कि 'क्या वह खुश है कि इस पोस्टर ने उन्हें एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की तरह परेशानी में नहीं डाला?'.
एक्टर विजय ने अपना न्यूड पोस्टर 2 जुलाई को ट्विटर पर पोस्ट किया था. फिलहाल विजय अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं.
कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह ने पेपर मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट करने के बाद विवादों में घिर गए थे. फिर एक्टर देवरकोंडा ने फिल्म 'लाइगर' को हैशटैग के साथ गुलदस्ता लेकर न्यूड पोस्टर ट्वीट किया था. जिसके बाद वे इससे होने वाले विवाद को लेकर भी बेफिक्र नजर आए.
एक्टर विजय की फिल्म 'लाइगर' इसी साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. विजय के साथ फिल्म में अनन्या पांडे भी मेन रोल में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Dheeraj Dhoopar और Vinny बने पेरेंट्स, कपल ने बेबी बॉय का किया वेलकम