साउथ के मोस्ट हैंडसम और डैशिंग एक्टर्स में से एक विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. दोनों किसी अपकमिंग फिल्म को लेकर नहीं है बल्कि वो चर्चा में हैं अपने रिलेशनशिप को लेकर.
विजय और नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका के अफेयर की खबरें जोरों पर थीं. दोनों की शादी तक कि खबरें चलने लगी थीं.
अब इस पूरे मामले पर विजय देवरकोंडा ने चुप्पी तोड़ी है और ट्वीट कर इन खबरों का सच बताया है. विजय का कहना है कि ये बकवास है जैसा कि हमेशा होता आया है. विजय ने ट्वीट किया, ‘As usual nonsense… Don’t we just... ❤ da news.’ विजय ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ है कि वे ऐसी खबरों को बकवास बता रहे हैं.
ये भी देखें : Bhumi Pednekar की फिल्म ‘Bhakshak’ की शूटिंग हुई पूरी, SRK की रेड चिलीज कर रही है प्रोड्यूस
रश्मिका और विजय के अफेयर की खबरें पहले भी आती रही हैं. दोनों ने साथ में दो सुपरहिट फिल्में ‘डियर कॉमरेड’ और ‘गीता गोविंदम’ की हैं. स्क्रीन पर फैन्स उनकी जोड़ी को पसंद करते हैं. यही नहीं पपराजी ने उन्हें कई बार अपने कैमरों में कैद किया