सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) से बुधवार को ED ने करीब 12 घंटे पूछताछ की. ये सवाल-जवाब फिल्म 'लाइगर' (Liger) में विदेशी फंडिग को लेकर हुई. एक्टर सुबह करीब 8 बजे ED के ऑफिस पहुंच गए थे.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफिस से बाहर निकलने के बाद एक्टर ने कहा, 'पॉपुलैरिटी मिलने से कुछ इफेक्ट और परेशानियां भी होती है. मुझे ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया तो मैने अपना कर्तव्य निभाया. अब मुझे दोबारा नहीं बुलाया.'
वहीं इस फिल्म से संबंधित कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है. 17 नवंबर को प्रोड्यूसर चार्मी कौर और डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियन के उल्लंघन के आरोप में पूछताछ की जा चुकी है. हिन्दी में बनी फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
ये भी देखें: Priyanka Chopra-Nick Jonas Wedding Anniversary: देखिए इस कपल की ऐसी तस्वीरें, जो जीत लेंगी फैंस का दिल