कई दिनों से सोशल मीडिया पर बायकॉट एक हॉट टॉपिक बनता जा रहा हैं. कई बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने की मांग उठ रहीं हैं. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) और 'पठान' (Pathaan) के बाद विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की स्टारर फिल्म 'लाइगर' (Liger) को बायकॉट करने की मांग की जा रहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में विजय से पूछा गया की क्या बायकॉट ट्रेंड आपकी फिल्म 'लाइगर' को प्रभावित करेगा जिसपर बेबाकी से जवाब देते हुए एक्टर ने कहा 'कौन रोकेगा देख लेंगे'.
एक्टर्स को भुगतना पड़ता है खामियाजा
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) ने कहा, 'दुःख की बात हैं बायकॉट की वजह से फिल्मों और एक्टर्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें यकीन है कि लोग उन्हें और 'लाइगर' (Liger) को पसंद करेंगे क्योंकि उन्होंने फिल्म को बहुत प्यार और मेहनत से बनाया है'. इसके आलावा अपने स्ट्रगलिंग करियर के बारें में बात करते हुए विजय ने बताया कि, 'मेरा मानना है कि लाइफ ने मुझे एक फाइटर बनना सिखाया हैं.
अब लोग मुझे जानते हैं
जब मैं छोटा था तो मुझे सम्मान और पैसे के लिए लड़ना पड़ा, बाद में मुझे इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए लड़ना पड़ा. लेकिन जब काफी विरोध के बाद मेरी फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' आई तो यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अब लोग मुझे जानते हैं. इन दिनों विजय अपनी फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन में बिजी हैं. वह अलग-अलग शहरों में जाकर फिल्म की प्रमोशन कर रहे हैं.
'लाइगर' के बारे में बात करते हुए विजय ने कहा 'लाइगर' के साथ हमें थोड़ा ड्रामा की उम्मीद थी, लेकिन हम लड़ेंगे. हमने इस फिल्म को बनाने में अपना दिल लगा दिया है,और मुझे विश्वास है कि मैं सही हूं. मुझे लगता है डर की कोई जगह नहीं है, जब मेरे पास कुछ नहीं था, मुझे डर नहीं था, और अब कुछ हासिल करने के बाद, मुझे नहीं लगता कि अब भी डरने की जरूरत है. मेरे मां का आशीर्वाद है, लोगों का प्यार है, भगवान का हाथ है, और हमारे अंदर एक आग है, कौन रोकेगा देख लेंगे'
ये भी देखें : Athiya Shetty और KL Rahul शादी से पहले बांद्रा हाउस में हुए शिफ्ट, Suniel-Mana ने की घर की पूजा