Vijay Raghavendra wife: कन्नड़ एक्टर विजय राघवेंद्र (Vijay Raghavendra ) की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र (spandana Raghavendra ) ने बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. स्पंदना को दिल को दौरा पड़ गया था. कर्नाटक के सीएम ने ट्वीट कर शोक जताया है. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.
यह घटना तब घटी जब दोनों थाईलैंड में थे. स्पंदना राघवेंद्र का पार्थिव शरीर भारत लाया जा रहा है. विजय की स्पंदना से 2007 में शादी हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय राघवेंद्र की पत्नी को लो ब्लड प्रेशर की शिकायत थी, जिसके कारण उन्हें हर्ट अटैक आया. स्पंदन परिवार के साथ छुट्टियां मनाने बैंकॉक गई हुई थीं. उन्हें अचानक छाती में दर्द उठा. इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने में शायद देर हो चुकी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पंदना का अंतिम संस्कार 8 अगस्त को किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को बैंकॉक से बैंगलुरु लाया जाएगा, जिसके बाद उनके अंतिम संस्कार की सारी विधि की जाएगी.
स्पंदन पुलिस कमिश्नर B. K. Shivaram की बेटी थीं. कपल का एक बेटा है- शौर्य. इस साल विजय-स्पंदन शादी की 16वीं सालगिरह सेलिब्रेट करते, लेकिन उससे पहले ही स्पंदन की मृत्यु हो गई.
कन्नड़ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर विजय चिन्नरी मुथ के नाम से जाना जाता है. वो प्रोड्यूसर S. A. Chinne Gowda के बेटे हैं. वहीं वो दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार के कजिन हैं. विजय बचपन से ही फिल्मों में एक्टिव हैं, उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
ये भी देखें:The Elephant Whisperers के बोमन-बेली ने कानूनी नोटिस भेजकर Kartiki Gonsalves से 2 करोड़ रुपये की मांग की