एक्टर विजय (Vijay) की मच अवेटेड फिल्म 'लियो' (Leo) ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक, 'लियो' ने एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन में 34 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये टिकट अधिकांश विजय के गृह क्षेत्र तमिलनाडु में बुक की गई है.
कहा ये भी जा रहा है कि रजनीकांत की 'जेलर' ने पहले दिन लगभग 18 करोड़ रुपये का एडवांस बिजनेस किया था, जो कि 'लियो' से काफी कम है. लियो ने रेगुलर तमिल शो के लिए 29 करोड़ रुपये के टिकट बेचे हैं, जबकि प्रीमियम आईमैक्स प्रारूप में तमिल शो ने पहले ही लगभग 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
'लियो' को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है, फिल्म में विजय के अलावा त्रिशा, मायस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, अर्जुन और संजय दत्त लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर देखने से पता चलता है कि यह हॉलीवुड फिल्म 'ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस' (2005) से इंस्पायर है. यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Koffee with Karan 8: Karan Johar ने शो के प्रीमियर से पहले शेयर की BTS वीडियो, नए काउच-सेट की दिखाई झलक