नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' (Ramayan) के कलाकारों में एक रोमांचक जुड़ाव करना चाह रहे हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राम के रूप में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), सीता के रूप में साई पल्लवी (Sai Pallavi) और रावण के रूप में यश (Yash) को चुनने के बाद, निर्देशक ने एक भूमिका के लिए विजय सेतुपति से संपर्क किया है.
पिंकविला ने बताया कि नितेश रावण के भाई विभीषण की भूमिका निभाने के लिए विजय के साथ बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने एक सूत्र के हवाले से कहा, 'नितेश ने हाल ही में विजय से मुलाकात की और उन्हें स्क्रिप्ट के बारें बताया। उन्होंने आगे कहा, 'विजय ने स्क्रिप्ट सुनने के बाद फिल्म में रुचि दिखाई है.
हालांकि यह पुष्टि नहीं हुई है की उन्होंने फिल्म साइन की है. पोर्टल ने यह भी बताया कि, 'सनी देओल हनुमान का किरदार निभा सकते हैं, जबकि लारा दत्ता कैकेयी के रूप में नजर आएंगी। वहीं कथित तौर पर बॉबी देओल ने कुंभकरण की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था.
ये भी देखें - शुरू हुई Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani की शादी की तैयारी, कपल के लिए तैयार होगा कस्टमाइज सॉन्ग