एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) जल्द ही सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) में नजर आने वाले हैं. विजय अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में विजय ने फिल्म 'जवान' में शहरुख के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है.
विजय ने कहा कि, 'वह बहुत अच्छे थे. यह बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था. मैं पहले दिन थोड़ा नर्वस था क्योंकि वह बहुत बड़े एक्टर हैं, लेकिन उन्होंने मुझे सहज महसुस कराया. उस दिन उनके किसी सीन की शूटिंग नहीं थी, लेकिन वह मुझे सहज महसूस कराने के लिए वहां आए थे. वह बहुत स्वीट हैं. मैं उनसे डिस्कशन कर सकता हूं. वह एक जेंटलमैन हैं. मैंने सच में शाहरुख सर के साथ अच्छा समय बिताया'.
'जवान' को एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख और विजय के अलावा नयनतारा, सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें दीपिका पादुकोण भी कैमियो कर सकती हैं. पिछले साल 'जवान' से शाहरुख खान का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था. वहीं इन दिनों विजय सेतुपति वेब सीरीज 'फर्जी' को लेकर सुर्खियों में हैं.
ये भी देखिए: Bigg Boss 16: Shalin Bhanot ने Tina Datta के कैरेक्टर पर उठाए सवाल, देखिए दोनों के बीच की तीखी बहस