शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawav) को लेकर काफी सुर्खियों में है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में साउथ एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी नजर आने वाले है.
रिपोर्ट के मुताबिक, विजय मुंबई में फिल्म के सेट पर शूटिंग के लिए शामिल होंगे और इसके बारे में सही वक्त पर ऐलान किया जाएगा. कहा जा रहा है, कि एक्टर इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे.
तमिल निर्देशक एटली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी.
2 जून साल 2023 को ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय सेतुपति को आखिरी बार कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' में देखा गया था. कहा जा रहा है कि विजय अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द रूल' में एक खलनायक की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं.
ये भी देखें : 'Koffee With Karan 7' पर नहीं आएंगे तीनों खान, Karan Johar ने बताई वजह