एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने हाल में ही अपनी डेटिंग की खबरों पर मुहर लगा दी. विजय ने हाल ही में न्यूज 18 शोशा के साथ एक विशेष बातचीत की और तमन्ना की जमकर तारीफ की. विजय ने अपनी लेडी लव की तारीफ करते हुए उन्हें आइकन बताया. दोनों को जल्द ही एक साथ फिल्म 'लस्ट स्टोरीज़ 2' (Lust Stories 2) में धमाल मचाते हुए देखा जाएगा.
बातचीत के दौरान विजय ने तमन्ना को लेकर कहा कि, 'मैंने उनका काम देखा है. वह कई मायनों में एक आइकन हैं. मैनें उनकी फिल्में 'बाहुबली' और 'बबली बाउंसर' देखी. वो शानदार एक्ट्रेस हैं. 'लस्ट स्टोरीज़ 2' की शूटिंग से पहले मुझे ऐसा लगा जैसे उसके पास देने के लिए बहुत कुछ है. फिल्म में जब आप उनका किरदार देखेंगे तो तमन्ना ने बेहतरीन किया है. इस फिल्म में काम करने के लिए हम दोनों ही बहुत उत्साहित थे.'
विजय और तमन्ना पहली बार 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में एक साथ काम कर रहे हैं. तमन्ना ने मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु उद्योगों में काम किया है और धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने लिए जगह बना रही हैं. इस बीच, विजय ने 'गली बॉय' और 'डार्लिंग्स' जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग से अपनी काबिलियत साबित की है.
ये भी देखिए: Palak Tiwari-Ibrahim Ali khan: अफेयर की खबरों के बीच दोनों ने की Karan Mehta की बर्थडे पार्टी में शिरकत