Cannes Film Festival 2023 : एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) के बारे में खबर थी कि इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्टर डेब्यू की शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन अब एक्टर ने खुद ही खुलासा किया है कि ये पहली बार नहीं है.
विजय ने 2013 में कान्स में अपनी पहली फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये पहली बार नहीं है. 2013 में मेरी फिल्म मॉनसून शूटआउट के साथ मैंने शुरुआत की थी. मैं एक दशक के बाद जा रहा हूं'. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह केवल चीजों को स्पष्ट कर रहे थे और उस प्रकाशन पर उंगलियां नहीं उठा रहे थे, जिसने इस साल उनकी कान्स जर्नी को उनकी पहली फिल्म बताया था.
दरअसल, जब एक मीडिया पोर्टल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक्टर के फ्रेंच शहर के लिए रवाना होने की खबर शेयर करते हुए लिखा, ' विजय वर्मा अपने पहले कान के लिए तैयार हैं!' तो अभिनेता ने खुद पोर्टल को सही किया और खुलासा किया कि वह आज से 10 साल पहले यानी 2013 में ही कान में डेब्यू कर चुके हैं। अपनी फिल्म 'मानसून शूटआउट' के वर्ल्ड प्रीमियर के दस साल पहले की तस्वीर शेयर करते हुए ने ट्वीट किया.
मीडिया में फैली गलत जानकारी को सही करने के लिए विजय वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर की.
आपको बता दें, 'मानसून शूटआउट' अमित कुमार द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. विजय वर्मा के अलावा, फिल्म में गीतांजलि थापा, श्रीजिता डे, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और तनिष्ठा चटर्जी भी मुख्य भूमिकाओं में थे.
ये भी देखें: Cannes 2023 में डेब्यू करने के लिए तैयार Mrunal Thakur, कहा-'मैं काफी रोमांचित हूं'