बॉलीवुड में उभरते सितारों में से एक विजय वर्मा (Vijay Varma) अपनी फिल्म 'डार्लिंग' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपनी सक्सेस स्टोरी के बारें में बात की. उन्होंने बताया कि बतौर एक्टर उनकी सफलता उनके माता-पिता के लिए बहुत मायने नहीं रखती है. लेकिन उन्हें अब यकीन हैं कि मैं भूखा नहीं मरूंगा.
विजय ने आगे बताया कि 'उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं और ज्यादातर अपने काम में बिजी रहती हैं. वो इस बात से खुश हैं कि मैं अपनी मंजिल पर पहुंच गया हूं और आराम से अपना जीवन बिता सकता हूं.'
उन्होंने कहा कि 'जब वो मुझे वीडियो कॉल करती हैं तो, कहती है कि तुम बहुत दुबले हो गए हो और पूछती है कि क्या मैं अपना खाना ठीक से नहीं खा रहा हूं.'
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'डार्लिंग' (Darlings) में विजय ने बदरू यानी आलिया के पति हम्जा शेख का रोल प्ले किया है. फिल्म में उनके किरदार को नेगेटिव शेड में दिखाया गया है. इस रोल में फैंस विजय को खूब पसंद कर रहे हैं.
अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'यह काफी चुनौतीपूर्ण था और मुझे उस चुनौती को स्वीकार करना था. इसके आलावा मुझे शेफाली शाह और आलिया भट्ट के साथ काम करने का मौका मिला.'
विजय ने राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की शॉर्ट फिल्म 'शोर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो अनिरुद्ध रॉय चौधरी की 2016 में आई फिल्म 'पिंक' में भी नकारात्मक भूमिका निभाई में नजर आए थे. उनकी इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
यह भी देखें: Brahmastra: Ranbir Kapoor नए गाने 'Deva Deva' में आग से खेलते नजर आए, दिखाईं अपनी छिपी हुई शक्तियां