एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) आलिया भट्ट के साथ अपनी हालिया रिलीज 'डार्लिंग्स' की कामयाबी को एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में, नेटफ्लिक्स इंडिया ने 'द रोस्ट ऑफ विजय वर्मा' (The Roast of Vijay Varma) के नाम से एक वीडियो रिलीज की है. जिसमें विजय खुद को रोस्ट करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में विजय (Vijay Varma) कहते हैं, 'आप लोगों ने डार्लिंग्स देखी होगी. यह सच है कि मेरा चेहरा पोस्टरों कुछ खास नहीं दिखा और अगर है भी तो पोस्टरों में कहीं छिपा है. लेकिन सीन्स में यह चेहरा ही याद रहता है.
उन्होंने कहा कि 'सभी ने कहा कि मैं स्टार नहीं हूं. हां, मैं स्टार नहीं हूं पर हैरानी की बात है कि लोग मुझे फिल्म में इसलिए कास्ट करते हैं ताकि उन्हें रिव्यू में एक एक्स्ट्रा स्टार मिल सके.'
विजय के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही करीना कपूर खान की 'डेवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स', सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' और 'मिजार्पुर 3' में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Richa Chadha और Ali Fazal इसी महीने करने जा रहे हैं शादी!, यहां होगा रिसेप्शन