Vikram Bhatt Daughter Wedding: फिल्ममेकर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की बेटी कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) के लिए ये महीना काफी लकी है. दरअसल कृष्णा और वेदांत (Vedant) 11 जून को शादी करने वाले हैं. वहीं कृष्णा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म भी इसी महीने बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. ऐसे में उनके लिए ये महीना डबल खुशी लेकर आया है. कपल ने पिछले साल दिसंबर में एक दूसरे से सगाई की थी.
ईटाइम्स से बात करते हुए कृष्णा भट्ट ने कहा कि हमने फैसला किया है कि हम जून में ही शादी करेंगे और किस्मत की बात ये है कि जून में ही फिल्म भी रिलीज़ हो रही है. तो जैसा कि पापा कहते हैं, एक ही वक्त पर मेरी तो दो शादियां हो रही हैं. एक मेरे प्यार के साथ और एक मेरी ऑडियंस के साथ.
बता दें कि अब वो खुद बड़े पर्दे पर आने वाली हैं. उनकी पहली फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' है. ये फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
वेदांत सरदा की जान पहचान करीब एक साल पहले ही हुई है. हालांकि दोनों को पहली नज़र में एक दूसरे से प्यार हो गया था. दिसंबर में वेदांत ने सगाई के लिए प्रपोज़ किया और फिर दोनों ने सगाई कर ली.
कृष्णा भट्ट, विक्रम और उनकी पूर्व पत्नी अदिती भट्ट की बेटी हैं. कृष्णा, विक्रम भट्ट के साथ फिल्म हॉन्टेड, क्रिएचर और मिस्टर एक्स जैसी फिल्मों में अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं.
ये भी देखें: Bhojpuri Singer: भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का आरोप