डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो पिछले 18 साल से रेयर बीमारी फाइब्रोमायल्गिया (Fibromyalgia) से जूझ रहे हैं. इस बीमारी में इंसान को मसल्स में काफी दर्द रहता है. इसके चलते मरीज को थकान, नींद, यादशात और मूड संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए विक्रम ने कहा कि, 'ऐसे दिन होते हैं जब आप भड़क जाते हैं, और ऐसे दिन होते हैं जब आप बेहतर होते हैं. ध्यान या अच्छी नींद जैसी आध्यात्मिक चीजें ही मदद कर सकती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम है, लेकिन यह मुश्किल है. यह एक कठिन यात्रा रही है जिसने मुझसे बहुत कुछ छीन लिया है लेकिन साथ ही मुझे मजबूत भी बनाया है. मैं समांथा (Samantha Ruth Prabhu) के पास पहुंचना चाहता हूं और उसे बताना चाहता हूं कि अगर मैं इससे लड़ सकता हूं, तो आप भी कर सकते हैं. मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने बात की. छुपाने में उतनी ही ताकत लगती है जितनी दर्द से लड़ने में.'
विक्रम ने बताया कि 'मैं कोशिश करता हूं कि जल्दी सो जाऊं और कम से कम 7-8 घंटे की नींद लूं, उन चीजों को कम कर दूं जो तनाव पैदा करती हैं. मैं न तो ड्रिंक करता हूं और ना ही स्मोकिंग करता हूं.'
डायरेक्टर ने आगे कहा कि 'पहले चार वर्षों में जब इसका पता चला, तो मुझे खुद नहीं पता था कि क्या चल रहा है. आपको माइग्रेन, बदन दर्द, डिप्रेशन हो जाता है. आपको लगता है कि वे सभी अलग-अलग बीमारियां हैं और आप उन्हें अलग-अलग ठीक करने की कोशिश करते हैं.'
विक्रम ने उन दो कविताओं के बारे में भी बताया जिन्होंने इस हेल्थ सिचुएशन से निपटने में उनकी मदद की. इनमें से एक थी हरिवंश राय बच्चन की अग्निपथ और दूसरी थी इनविक्टस, वह कविता जिसने नेल्सन मंडेला को जेल में जिंदा रखा.'
कुछ वक्त पहले साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभू ने अपनी रेयर बीमारी के बारे में बात की थी.
ये भी देखें : Cirkus Teaser: सिंपल 1960 के दशक में ले जाएंगे Ranveer Singh, बताएंगे Google के बिना कैसी थी दुनिया?