फिल्म मेकर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की बेटी और डायरेक्टर कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वेदांत सारदा (Vedant Sarda) से शादी करने जा रही हैं, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा इसी साल की 11 जून को अपने बॉयफ्रेंड वेदांत के साथ फेरे लेंगी. इससे पहले बीते साल 5 दिसंबर को कपल ने सगाई की थी.
हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कृष्णा ने अपनी शादी की पुष्टि करते हुए कहा मैं एक नई यात्रा शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.' बता दें, शादी के सारे फंक्शन मुंबई में होंगे जो 8 जून से शुरू हो जाएंगे जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल है. कहा जा रहा है कि इस शादी में केवल चुनिंदा लोग शामिल होंगे.
वहीं शादी की रस्में गुजराती और मारवाड़ी रीति-रिवाजों से होगी. यूं तो वेदांत नागपूर के रहने वाले हैं. इसी साल की अप्रैल में वेदांत अमेरिका से भारत आए थे. जिसके बाद कृष्णा और वेदांत को पहली नजर में प्यार हो गया था.
ये भी देखें : 'Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin' के सेट पर अब इस जोड़ी को हुआ एक दुसरें से प्यार, एन्जॉय कर रहे हैं बान्डिंग