दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) इस समय नाजुक हालत में जिंदगी और मौत से लड़ रहे है. एक्टर पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल (Deenanath Mangeshkar Hospital) में भर्ती हैं. सोशल मीडिया और न्यूज में कल रात से खबरें आ रही थी कि विक्रम गोखले का निधन हो गया है. जिसके बाद गोखले को लोगों ने श्रद्धांजलि देना भी शुरु कर दिया हैं. हालांकि, इंटरनेट पर जो गोखले के निधन की खबर चल रही थी. उसका खंडन उनकी फैमिली ने किया है और खबर झुठा बताया है. एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
अनुपम खेर ने विक्रम गोखले का एक 12 दिन पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें गोखले को एक कविता पढ़ते सुना जा सकता है. वीडियो शेयर कर अनुपम ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे यह मैसेज अपने डियर फ्रेंड और देश के सबसे फाइनेस्ट एक्टर विक्रम गोखले से 12 दिन पहले मिला था. मैं उन्हें फोन किया और कहा कि आपकी कविता अधुरी है. जिसके बाद उन्होंने जवाब में कहा- जिंदगी भी अधूरी है मेरे दोस्त. और फिर हंसने लगे.
'Kantara' फिल्म से हटा 'वराह रूपम' गाना, थैक्कुडम ब्रिज बैंड ने अमेज़न प्राइम को कहा धन्यवाद
अनुपम ने आगे लिखा, 'विक्रम गोखले के निधन की खबर से मैं बहुत आहत हुआ हूं. दुखी हूं. कुछ समय पहले ही मैंने 'द सिग्नेचर' फिल्म की शूटिंग खत्म की है जो विक्रम गोखले की मराठी फिल्म 'अनुमति' की हिंदी रीमेक फिल्म है. इसपर भी हमारी बात हुई थी. उन्होंने मेरे से पूछा था कि फिल्म कब दिखा रहे हो? मैंने कहा था कि आपको दिखाने के लिए नर्वस हूं. इस बात पर जोर से हंसते हुए उन्होंने कहा था कि तब तो अच्छा ही किया होगा. मुझे दुख इस बात का हो रहा है कि वह मेरी फिल्म कभी नहीं देख पाएंगे. विक्रम गोखले, आप मेरे हमेशा बेस्टफ्रेंड रहेंगे.'
दीनानाथ अस्पताल ने भी बयान जारी कर कहा है कि विक्रम गोखले अभी वेंटिलेटर पर हैं. वह जिंदगी-मौत से लड़ रहे हैं. वह जिंदा हैं. आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. एक्टर को पूरी तरह ठीक करने की कोशिश जारी है. जो खबरें चल रही हैं कि एक्टर डीप कोमा में हैं और रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं, वे सभी झूठी हैं.
ये भी देखें: Dalip Tahil को Jaya Prada ने मारा था थप्पड? सालों बाद एकटर ने किया खुलासा