RIP Vikram Gokhle: दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhle) को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका गुरुवार को निधन हो गया. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते एक्टर का इलाज चल रहा था.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए विक्रम की पत्नी वृषाली गोखले ने कहा था कि, एक्टर बुधवार दोपहर कोमा में चले गए थे और वेंटिलेटर पर थे. उसके कई ऑर्गन्स काम भी नहीं कर रहे थे. वहीं सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स एक्टर को श्रद्धांलजि दे रहे है.
विक्रम गोखले ने हिंदी और मराठी फिल्मों में कई दमदार रोल निभाए हैं. उन्हें 'हम दिल दे चुके सनम', 'हे राम', 'भूल भुलैया' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. 2010 में, विक्रम गोखले ने मराठी फिल्म 'आघात' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीता.
उन्हें आखिरी बार शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु देसाई स्टारर फिल्म 'निकम्मा' में देखा गया था. विक्रम गोखले अपनी पत्नी के साथ पिछले कुछ सालों से पुणे में रहने लगे थे. उन्होंने शहर में एक एक्टिंग एकेडमी भी चलाई.
ये भी देखें: Kantara Plagiarism Case: 'Varaha Roopam' गाने के साहित्यिक चोरी मामले में ने गीतकार ने किया जीत का दावा