ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) को लेकर लोगों का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ता नजर आ रहा है. ये फिल्म भारत में 4000 से ज्यादा बड़ी स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. अब फिल्म 'विक्रम वेधा' के ओपनिंग कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए है. ये आंकड़े बता रहे है कि शुरुआत तो उम्मीद से कम रही है.
आज तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन यानी शुक्रवार को 'विक्रम वेधा' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. हो सकता है कि कि हफ्ते भर में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर लें. शुक्रवार को 'विक्रम वेधा' के लिए एडवांस बुकिंग से हुआ ग्रॉस कलेक्शन करीब 2.97 रु. था. धीरे-धीरे दर्शक बढ़ते गए जिससे कलेक्शन 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच पाया है.
ये तो साफ है कि शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को 'विक्रम वेधा' की एडवांस बुकिंग बेहतर हुई है. फिल्म के करीब 13,800 से ज्यादा टिकट एडवांस बुकिंग में बिके हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार के लिए 'विक्रम वेधा' की एडवांस बुकिंग ग्रॉस 3.36 करोड़ रुपये है. फिलहाल यही कहा जा सकता है कि 'विक्रम वेधा' को हिट होने के लिए अभी बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष करना होगा.
ये भी देखें : Pre- Wedding फंक्शन में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए Richa Chaddha और Ali Fazal