ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में लागातार जुटे हुए हैं. हाल ही में वह इस फिल्म का सॉन्ग 'अल्कोहोलिया' के लॉन्च इवेंट में पहुंचे. इस दौरान एक्टर ने पर्दे पर वापसी को लेकर अपनी खुशी का इजहार किया हैं. और साथ ऋतिक ने एक बड़ा खुलासा भी किया.
इवेंट में ऋतिक ने बताया कि, फिल्म 'कहो ना प्यार है' से पहले डॉक्टर्स ने कहा था कि डांस और एक्शन फिल्में करने के लिहाज से मेरी हेल्थ कंडीशन सही नहीं है. उन्होने आगे कहा, 'मैंने डॉक्टर्स की बात को चैलेंज की तरह लिया और ऐसी फिल्में करने के लिए अपनी सेहत की देखभाल करनी शुरू की. एक्टर ने आगे बताया कि मेरे लिए 25 फिल्मों में डांस करना, एक्शन करना और उन डायलॉग्स को बोलना सपने जैसा था.
इसके अलावा ऋतिक ने बताया कि 'आज से 22 साल पहले जब मेरी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज हुई थी तब मैं गेईटी-गैलेक्सी में पहले दिन का पहला शो देखने आया था. लोगो ने फिल्म को खूब एन्जॉय किया. जैसे ही फिल्म खत्म हुई, लाइट ऑन हुई तो लोगो ने मुझे देखा और पहचान लिया. एक्टर ने बताया कि उस दिन मुझे लोगो से बहुत प्यार मिला था. मैं उनका शुक्रगुजार हूं.
फिल्म 'विक्रम वेधा' में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान और राधिका आप्टे अहम किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया हैं. वहीं ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: 'Laal Singh Chaddha' पर अब Mona Singh ने रखी अपनी बात, कहा- 'मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं'