बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट विक्रमवेधा को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने नए लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में ऋतिक बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. फोटो में उन्होंने दाढ़ी बढ़ा रखी है. साथ ही सफेद शर्ट और चश्मे में काफी कूल दिख रहे हैं. ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, 'अशांति पर शांति...वेधा बनने की कोशिश जारी'
ये भी देखें: Ayushmann Khurrana की फिल्म An Action Hero की रिलीज डेट का ऐलान, पहला पोस्टर आया सामने
'विक्रम वेधा' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो एक गैंगस्टर को पकड़ने और मारने के लिए एक पुलिस अधिकारी के मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में जबरदस्त मोड़ आते हैं. फिल्म में ऋतिक वेधा की भूमिका निभाएंगे, जबकि सैफ अली खान पुलिस अधिकारी विक्रम के रूप में नजर आएंगे. इसके अलावा राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी अहम भूमिका में दिखेंगे. ये फिल्म इसी नाम की एक तमिल फिल्म की रीमेक है जिसमें विजय सेतुपति और आर माधवन ने अहम रोल निभाया था.