Vikram Vedha Trailer: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है. यह एक थ्रिलर एक्शन फिल्म है, जिसे पुष्कर और गायत्री ने डायरेक्ट किया है. इस ट्रेलर में 'वेधा' का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन सैफ अली खान की नाक में दम करते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है.
2 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत विजय राज के धांसू वॉइस ओवर सो हो रही है. वहीं ट्रेलर में ऋतिक की बिहारी टोन फैंस का ध्यान खींच रही है. ट्रेलर में सैफ अली खान के बहुत ज्यादा लडायलॉग्स तो नहीं हैं, लेकिन अपनी दमदार बॉडी, गंभीर एक्सप्रेशन और धमाकेदार एक्शन से सैफ फैंस का दिल जीत रहे हैं.
ऋतिक रोशन सैफ अली खान को अपने शब्दों के जाल में फंसाकर कन्फ्यूज करते हुए और साथ ही उनके साथ माइंड गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के अलावा राधिका आप्टे, रोहित सरफ, योगिता बिहानी, सत्यदीप मिश्रा और शारिब हाशमी अहम भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Koffee With Karan 7: सिद्धांत चतुर्वेदी ने नेपोटिज्म पर अनन्या पांडे और अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर ली चुटकी