कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. अब, एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ इसकी पुष्टि की है.
एक्टर ने अपनी शादी की तस्वीर के साथ खूबसूरत क्रिएटिविटी के साथ लिखा, 'नई शुरुआत. ' जैसे ही विक्रांत ने पोस्ट डाला, उनके पास बधाई संदेशों का तांता लग गया है. दृस्टि धामी, कृति खरबंदा और राशि खन्ना समेत अन्य सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी.
बता दें, विक्रांत और शीतल की मुलाकात एएलटी बालाजी के शो 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के सेट पर हुई थी. उन्होंने जल्द ही डेटिंग शुरू कर दी थी. यह कपल फरवरी 2022 में शादी के बंधन में बंध गया था.
ये भी देखें : Parineeti Chopra की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचे Manish Malhotra, Sania Mirza भी हुई स्पॉट