पिछले महीने अपने बेटे वरदान का स्वागत करने वाले एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अब बेटे के नाम का टैटू बनवाया है. विक्रांत ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर टैटू का क्लोज-अप लुक शेयर किया.
विक्रांत ने अपने हाथ की एक तस्वीर शेयर की, जिस पर 'वरदान' और '7-2-2024' लिखा हुआ है. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, एडिशन या एडिक्शन? मैं उन दोनों से प्यार करता हूं.' विक्रांत और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने 7 फरवरी को अपने पहले बच्चे वरदान का स्वागत किया. स्टार कपल ने 23 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने बच्चे के नाम का खुलासा किया था.
बता दें कि वरदान शीतल और विक्रांत का पहला बच्चा है. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने वाले इस जोड़े ने पहले 14 फरवरी, 2022 को शादी के बंधन में बंधे थें. विक्रांत अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इसके बाद विक्रांत नेटफ्लिक्स की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की अगले सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा में दिखाई देंगे.'
ये भी देखें : Parineeti Chopra ने Amar Singh Chamkila का हिस्सा बनने पर निर्देशक Imtiaz Ali को कहा धन्यवाद