'12वीं फेल' फेम एक्टर विक्रांत मैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.वीडियो कैब ड्राइवर बनाता है. जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह कैब ड्राइवर से बहस किराए को लेकर होती है. दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अधिकांश यूजर्स विक्रांत को सही ठहरा रहे हैं.
बहस में 450रुपये से बढ़कर किराये को मांगने को लेकर हुई तो कैब वायरल कहता है कि आप इतना पैसा कमाते हैं दे सकते है, तो विक्रांत कहते हैं कि है तो मेहनत का. इस वीडियो के बाद कुछ लोग बहस को गलत बता रहे हैं, तो कुछ लोग विक्रांत के सपोर्ट तक कर रहे हैं. फिलहाल इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो सच की घटना पर है या प्रमोशन का.
वीडियो में कैब ड्राइवर एक्टर से किराया मांगता नजर आ रहा है. विक्रांत एतराज जताते हुए कहते हैं कि ये बढ़ कैसे गया? जब निकले थे तो 450 रुपये बता रहा था. कैब ड्राइवर कहता है, 'मतलब आप नहीं देंगे?'
ये भी देखे : Padma Vibhushan:एक्टर चिरंजीवी को मिला पद्म विभूषण पुरस्कार, वैजयंती माला को भी किया गया सम्मानित
इसके बाद कैब ड्राइवर कैमरा के सामने कहता है, 'मेरा नाम आशीष है. मैं कैब ड्राइवर हूं. मैंने अपने पैसेंजर को उनकी लोकेशन तक पहुंचा दिया है.अब वे किराया नहीं दे रहे .
विक्रांत भी कैब ड्राइवर पर नाराज होते हैं कहते हैं, 'कैमरा क्यों निकाल लिया? धमका रहे हो तुम, जायज बात ही तो कर रहा हूं मैं. अचानक कैसे पैसे बढ़ गए.' कैब ड्राइवर कहता है, 'ये एप वालों की गलती है'.
इस पर विक्रांत कहते हैं, 'यही तो मैं कह रहा हूं कि ये आपकी गलती नहीं है. एप वालों की मनमानी है. गलत बात है कि नहीं है'. कैब ड्राइवर कहता है, 'सर आप इतना पैसा कमाते हैं और बहस कर रहे हैं.' इस पर एक्टर जवाब देते हैं, 'पैसा मेरा हो या आपका सबका मेहनत का है'.
ये भी देखें: एकेडमी म्यूजियम मनाएगा भारतीय संगीतों का जश्न, 'लगान' और 'RRR' के गाने मचाएंगे धमाल