बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में बेबी शॉवर पार्टी रखी थी. अब एक्टर की वाइफ शीतल ने अपने इंस्टा हैंडल पर बेबी शॉवर की खास तस्वीरें शेयर की हैं.
मौज-मस्ती और गेम चैलेंज से भरी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शीतल ने लिखा, 'जिंदगी बहुत ज्यादा प्यारी होने वाली है...मेरे हैचिंगसून बेबीशॉवर के स्नेप।' अब कपल को फैंस समेत बॉलीवुड के सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में देखा जा सकता है की विक्रांत कैसे आंखों में पट्टी बांधकर डायपर बदलने के चैलेंज को पूरा कर रहे हैं.
वहीं अन्य तस्वीरों कपल अपने फैमिली और खास दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. विक्रांत इस समय अपनी फिल्म '12वीं फेल' की सफलता के शिखर पर हैं. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, यह दुनिया की सबसे कठिन सिविल सेवा कॉम्पिटिशन एग्जाम, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में भाग लेने वाले लाखों छात्रों की वास्तविक जीवन की कहानी बताती है.'
ये भी देखें : Ranbir Kapoor अगले साल के इस महीने से शुरू करेंगे Ramayan की शूटिंग?