विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) इन दिनों '12वीं फेल' (12th Fail) की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. हर कोई उनकी फिल्म और उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. '12वीं फेल' फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब फिल्म डिज्नी हॉट स्टार पर भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है.
हालांकि दशर्कों और बॉलीवुड के लिए सुपरस्टार बन चुके विक्रांत ने अपनी शुरूआती करियर में कई टीवी शो किए हैं जैसे 'बालिका वधु', 'बाबा ऐसो वर ढूंढो', 'धरम-वीर'. लेकिन अब एक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में टीवी इंडस्ट्री को लेकर एक बयान दिया है. जिसमें उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की वजह बताई है.एबीपी लाइव से बात करते हुए विक्रांत ने अपनी टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की वजह बताई.
उन्होंने कहा- 'एक वजह थी कि मैंने टेलीविजन छोड़ा. मैं टेलीविजन को एंजॉय नहीं करता क्योंकि वे जिस तरह का कंटेंट बना रहे हैं, मैं उसे सब्सक्राइब नहीं करता. मुझे आज भी यह बहुत सब्स्टैंडर्ड लगता है. शायद ये एंटरटेनमेंट की उनकी परिभाषा है. वे महिलाओं को घटिया रोल देते हैं.'
'बालिका वधू' करने को लेकर विक्रांत ने आगे कहा- मैं 'बालिका वधू' का हिस्सा था और इस शो ने सैकड़ों-लाखों लोगों को मजबूत किया. मैं गर्व से कह सकता हूं कि इस शो ने महिला सुरक्षा और लड़कियों की शिक्षा में बहुत योगदान दिया. इस तरह का कंटेंट करने के बाद मेकर्स के साथ मेरी काफी लड़ाई हुई और मैंने कुछ शो छोड़ दिए.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी के पास फिलहाल आदित्य निंबालकर की 'सेक्शन 36' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्में हैं.
ये भी देखें - Black OTT Release : 19 साल बाद ओटीटी पर दस्तक दे रही है Amitabh Bachchan और Rani Mukerji की यह फिल्म