एक्टर विक्रांत मैसी(Vikrant Massey) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'क्राइम आज कल' ( Crimes Aaj Kal) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले एक्टर विक्रांत मेसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें काम के बदले उतना पेमेंट आज भी नहीं मिलता जितना दीपिका को मिलता है.
विक्रांत मैसी ने हाल ही में ई टाइम्स को इंटरव्यू दिया है. जिसमें विक्रांत मैसी काम के बदले मिलने वाले भुगतान पर अपनी राय रखी है. विक्रांत मैसी ने बताया है- 'बाहर के जो इनफॉर्मल ए लिस्टर्स वह भी प्लेटफॉर्म पर फिल्में कर रहे हैं. हमारे इनफॉर्मल ए लिस्टर्स ही यहां के सुपरस्टार्स हैं. पिछले 15-20 सालों से टीवी पर काम कर रहा है.
मैंने ज्यादा महिला को स्टार्स के साथ काम किया है और उन फीमेल को स्टार्स को मुझसे ज्यादा पैसे दिए गए हैं. मैंने कभी भी इसके बारे में कोई बात नहीं की है. जैसे दीपिका पादुकोण को उनके काम के हिसाब से पेमेंट किया जाता है. लेकिन हमें अब तक उस हिसाब से भुगतान नहीं किया जाता.' इस तरह से इंडस्ट्री में पेमेंट में अंतर होने के मसले को लेकर विक्रांत मैसी ने खुलकर बात की है.
बता दें कि वेब सीरीज मिर्जापुर से विक्रांत को खास पहचान मिली थी. ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी पर विक्रांत मैसी के 'क्राइम आज कल' सीरीज का हर नया एपिसोड शुक्रवार को रिलीज किया जाता है. जिसमें मॉडर्न समय में हो रहे क्राइम की वारदात को दिखाया जाता है.
ये भी देखें: Anil Kapoor ने देखी 'Mrs Chatterjee Vs Norway', बोले- Rani Mukerji के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक