मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद दुखद खबर है. दरअसल, केरल के कोट्टायम में फेमस मलयालम एक्टर विनोद थॉमस (Vinod Thomas) एक होटल में खड़ी कार के अंदर मृत पाए गए. 45 साल के एक्टर विनोद की मौत के कारणों को पता अभी नहीं चल पाया है, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय एक्टर की मौत की जानकारी उस समय मिली जब होटल मैनेजमेंट ने उन्हें कॉल पर बताया कि एक शख्स लंबे समय से उनके पार्किंग एरिया में खड़ी कार के अंदर बंद है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब विनोद को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं दूसरी तरफ एक्टर के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम फैल गया है, उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
थॉमस को 'अय्यप्पनम कोश्युम' (Ayyappanum Koshyum) , 'नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला' (Natholi Oru Cheriya Meenalla) , 'ओरु मुराई वनथ पथाया' (Oru Murai Vanth Paathaaya) , 'हैप्पी वेडिंग' (Happy Wedding) और जून (June) जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.
पुलिस ने कहा, 'हमने उसे कार के अंदर पाया और पास के अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया.' उन्होंने बताया कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
विनोद थॉमस की मौत के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, यह संदेह है कि मौत का कारण कार के एसी से जहरीली गैस का सांस लेना हो सकता है. पुलिस ने बताया कि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो सकेगी.