स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बेंगलुरू के बाद अब मुंबई में कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक मुंबई पुलिस ने वीर दास, दो अन्य व्यक्तियों और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन के आरोप में FIR दर्ज की है.
निर्माता अश्विन गिडवानी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि अक्टूबर 2010 में उनकी कंपनी ने एक शो के निर्माण के लिए दास के साथ एक करार साइन किया था. जनवरी 2020 में, जब गिडवानी ने नेटफ्लिक्स पर दास के एक नये शो का टीजर देखा, तो निर्माता ने पाया कि उसकी कुछ सामग्री को (2010 के) पिछले शो से कथित तौर पर कुछ बदलावों के साथ जस का तस लिया गया था.
पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले बेंगलुरू में वीर दास के शो को रद्द कराने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. वीर दास पर शोज के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दुनियाभर में देश की गलत छवि दिखाने का आरोप लगाया गया था.
ये भी देखें :Samantha Ruth Prabhu ने कहा हेल्थ को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर ना बताया जाए, 'मैं अभी मरा नहीं हूं'