क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ उज्जैन पहुंचे. दोनों ने शनिवार सुबह महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई. विराट और अनुष्का ने भस्म आरती में शामिल हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में अनुष्का हल्के गुलाबी रंग की साड़ी में दिखीं और गोद में बेटी वामिका को ली हैं. तो वहीं पास में विराट माथे पर चंदन और गले में रुद्राक्ष की माला के साथ बनियान और धोती में नजर आए. बाद में दोनों ने गर्भगृह में पंचामृत से पूजन अभिषेक किया.
बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है. अब भारतीय टीम के पास अहमदाबाद टेस्ट मैच को जीत करके फाइनल में आसानी से पहुंचने का मौका होगा.
अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी. ये फिल्म महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है.
ये भी देखें: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: फिल्म की शूटिंग के लिए Alia पहुंची Kashmir, सेट से गाने का वीडियो हुआ लीक