अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी की पहली झलक देखने के लिए फैंस का इंतजार खत्म हुआ. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में विराट को चीयर करने के लिए अनुष्का शर्मा के साथ बेटी वामिका (Vamika) स्टेडियम में पहुंची. इस दौरान फैंस ने वामिका का चेहरा देखा.
मैच के दौरान टीवी पर विराट कोहली की बेटी वामिका की पहली झलक देखने को मिल गई. वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वामिका अनुष्का शर्मा की गोद में खेलती नजर आ रही है. वामिका ने पिंक कलर की फ्रांक पहनी हुई है.
ये भी देखें - दोस्त की शादी में ब्राइडमेड बनीं Shraddha Kapoor, सिंपल ड्रेस में भी बला की लगीं खूबसूरत
इतना ही नहीं, फिफ्टी लगाने के बाद कोहली ने भी वामिका को देखकर मजेदार रिएक्शन दिया विराट का रिएक्शन देखने के बाद अनुष्का और वामिका तालियां बजाती हुई नजर आईं.
वामिका बेहद क्यूट नजर आ रही हैं और डिट्टो अपने पापा जैसी लगती है. बता दें कि हाल ही में तस्वीर नहीं खींचने के लिए पैपराजी को इस स्टार कपल ने शुक्रिया कहा था. वही वामिका ने हाल ही में अपना पहला जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया है.