विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने शानदार पलों के जरिए फैंस का प्यार पाते नजर आते है. अब एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में विराट, अनुष्का और अपने बच्चों को वीडियो कॉल करते हुए और बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में अशांत मौसम दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ICC T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून (शनिवार) को साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. उसके बाद से अब तक टीम इंडिया बारबाडोस में ही है.
इसकी वजह है वहां का खराब मौसम. हरिकेन आने की वजह से टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंस गई है. सभी खिलाड़ी होटल में ही हैं.मौसम ठीक होने के बाद ही टीम इंडिया वापस हिंदुस्तान ट्रेवल कर पाएगी.
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने केल बाद इश फॉर्मेस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया.,अब विराट वनडे और टेस्ट क्रिकेट ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. विराट के साथ रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भी टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया.
ये भी देखें: Disha Patani कर रही हैं सुपर स्टार प्रभास को डेट? एक्ट्रेस के टैटू ने खींचा फैंस का ध्यान