बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बीते रविवार को अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) का मैच देखने चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंची और उन्हें सपोर्ट करती नजर आईं. वहीं विराट कोहली ने रविवार को इतिहास रच दिया क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्टार ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रिकॉर्ड सातवां शतक बनाया.
इस दौरान एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस अपने पति विराट को फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है की 61 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के के साथ 101 रन बनाने वाले विराट ने सेंचुरी बनाते ही स्टेडियम में बैठी पत्नी अनुष्का की ओर बैट दिखाते हैं.
जिसके बाद अनुष्का उनपर अपने प्यार की बौछार करती दिखाई दी. पिछले मैच में भी शतक लगाने के बाद कोहली ग्राउंड से ही अनुष्का से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए थे.
ये भी देखें : Love Story: भारतीय लड़की को हुआ सरहद पार खतरे में घिरें इस देश के लड़के से प्यार, मिसाल बन गया इतना जज्बा