हाल ही में 29 तारीख को हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की, इस जीत का जश्न हर भारतीय ने मनाया. वहीं कई सेलेब्स और हस्तियों ने टीम इंडिया की तारीफ और बधाई दी.
इस बीच अनुष्का शर्मा ने भी प्यारा-सा नोट लिखा, जिसमें विराट पर एक्ट्रेस ने प्यार लुटाया और बेटी वामिका के इमोशन्स भी बताए थे. वहीं अब विराट ने अनुष्का के पोस्ट पर रिएक्शन दिया है.
विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की सराहना में इंस्टाग्राम पर एक प्यारा-सा नोट शेयर किया. विराट ने अनुष्का का हमेशा साथ देने के लिए आभार जताया और कहा कि तुम्हारे बिना इनमें से कुछ भी दूर-दूर तक संभव नहीं होता, यह जीत जितनी मेरी है उतनी ही आपकी भी है. उन्होंने बताया कि अनुष्का उन्हें विनम्र और जमीन से जुड़ा रखती हैं.
विराट ने अनुष्का के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारे बिना इनमें से कुछ भी दूर-दूर तक संभव नहीं होता...माय लव! तुम मुझे विनम्र और जमीन से जुड़ा रखती हो. तुम हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ कहती हो कि यह कैसा होना चाहिए. मैं तुम्हारा आभारी हूं. यह जीत जितनी मेरी है उतनी ही तुम्हारी भी है. तुम्हारा धन्यवाद और तुम जैसी हो वैसा होने के लिए मेरा प्यार.'
बता दें कि जब भारत ने जीत हासिल की थी तो अनुष्का ने हाथ में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी लिए हुए विराट कोहली की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'और... मैं इस आदमी से प्यार करती हूं. मैं तुमको अपना घर बुलाती हूं और इसके लिए तुम्हारी बहुत आभारी हूं- अब जाओ और मेरे लिए एक ग्लास पानी पीओ फिर इस जीत का जश्न मनाओ'.
जहां पूरा देश खुशी से झूम रहा था, वहीं दूसरी ओर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर से संन्यास की घोषणा कर दी. फाइनल के बाद सेलिब्रिटीज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को विदाई देते हुए कड़वी-मीठी भावना महसूस कर रहे हैं.
ये भी देखें: Sonakshi Sinha की हील्स पकड़े नजर आए Zaheer Iqbal, इस क्यूट मोमेंट पर पति को दिया ग्रीन फ्लैग का टैग