बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज यानी 1 मई को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस को कई सेलेब्स ने विश किया, लेकिन सबसे खास विश था क्रिकेटर और उनके पति विराट कोहली का.
विराट ने अपनी वाइफ की कई फोटोज शेयर कर लिखा,अगर मैं तुम्हें ना पाता तो मैं पूरी तरह से खो जाता, जन्मदिन मुबारक हो माय लव…आप हमारी जिंदगी की लाइट हो, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.'
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. विराट कोहली की इस पोस्ट पर फैंस भी अनुष्का को विश कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो भाभी.
दूसरे फैन ने लिखा- विराट कोहली के सबसे बड़े चीयरलीडर और सबसे मजबूत सपोर्ट सिस्टम को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हर उतार-चढ़ाव में हमेशा उनके साथ खड़े रहने के लिए क्वीन अनुष्का शर्मा को धन्यवाद. तीसरे फैन ने लिखा- अकाय की मम्मी को हैप्पी बर्थडे.
बता दें, इस साल 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को लंदन में जन्म दिया. मां बनने के दो महीने बाद अनुष्का वापस मुंबई लौटी. एक्ट्रेस इन दिनों अपने दोनों बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रही हैं और विराट कोहली आईपीएल मैच खेल रहे हैं.
ये भी देखें: खुशखबरी! 'Pushpa 2' का पहला गाना 'पुष्पा-पुष्पा' हुआ रिलीज , दिखा Allu Arjun का धमाकेदार अंदाज