Anushka Sharma Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर पति विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें बेहद खास अंदाज में विश किया है. विराट ने अनुष्का के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की. बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर में विराट अनुष्का एकसाथ खड़े नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में संजय बांगड़, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ समेत अन्य कुछ प्लेयर्स और उनकी वाइफ दिख रही हैं.
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में लिखा, 'भगवान का शुक्र है कि आप पैदा हुए. मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारे बिना क्या करता. तुम बहुत खूबसूरत हो अंदर से भी और बाहर से भी. शानदार दोपहर बिताना अपने सबसे खास लोगों के साथ.'
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने गोल्फ ग्राउंड से शेयर की तस्वीरें, निक बोले- 'तुम इतनी हॉट क्यों हो?'
दोनों की तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक फैंन ने विराट के इस पोस्ट के बाद उन्हें हस्बैंड ऑफ द ईयर का खिताब तक दे दिया. इस खास मौके पर फैंस के साथ साथ फिल्मी सितारे भी अनुष्का को बधाई दे रहे हैं.